बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP में 'टूट' को लेकर RCP का चिराग पर तंज, कहा- 'जैसा बोएगा, वैसा काटेगा'

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने लोजपा की टूट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि जैसा बोइएगा...वैसा ही काटिएगा. पढ़ें पूरी खबर...

RCP SINGH STATEMENT ON SPLIT IN LJP
RCP SINGH STATEMENT ON SPLIT IN LJP

By

Published : Jun 14, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 12:58 PM IST

पटनाःलोजपा ( LJP )में सांसदों की बगावतपर चौतरफा बयानबाजी जारी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ( JDU President RCP Singh ) ने भी इसको लेकर चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिना मेहनत का पद मिलता है तो उसे पचाना आसान नहीं होता. उन्होंने साथ ही कहा कि 'जो बोइएगा, वही काटिएगा.'

इसे भी पढ़ेंः 'बगावती' चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचे चिराग पासवान

आरसीपी सिंह ( JDU President RCP Singh ) ने कहा कि अगर लोजपा सांसद एनडीए (NDA ) में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

"रामविलास पासवान एक अच्छे नेता थे. 2019 चुनाव में साथ लड़कर हमने 39 सीटें जीती थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में लोजपा ने अलग रुख कर लिया. पार्टी के लोग चिराग से नाराज थे. इसलिए उन्होंने यह फैसला किया. लंबे रेस का घोड़ा बनने के लिए स्थिर होना होता है. सुबह में कुछ शाम में कुछ नहीं चलेगा. जैसा बोइएगा, वैसा ही काटने को मिलेगा. "- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'

Last Updated : Jun 14, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details