बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अनंत सिंह पर बोले आरसीपी- पुलिस कर रही अपना काम - anant singh's video viral

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने अनंत सिंह की फरारी पर सीधा कुछ तो नहीं बोला लेकिन इतना जरूर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द ही अनंत सिंह वहां पहुंच जाएंगे जहां उन्हें होना चाहिए.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह

By

Published : Aug 23, 2019, 12:57 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 1:20 PM IST

पटना:अनंत सिंह ने 3 वीडियो जारी कर पुलिस और सरकार को खुली चुनौती दे दी है. अनंत सिंह की फरारी से सबसे ज्यादा किरकिरी जेडीयू की हो रही है. बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. लिहाजा जदयू के जो नेता बाहुबली विधायक के ऊपर तीखी प्रतिक्रिया देते थे, अब वह चुप्पी साध लिए हैं.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने अनंत सिंह के फरार पर सीधा कुछ तो नहीं बोला लेकिन इतना जरूर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द ही अनंत सिंह वहां पहुंच जाएंगे जहां उन्हें होना चाहिए. मीडियाकर्मी ने जब उनसे पूछा कि 200 पुलिसकर्मी और 2 आईपीएस को अनंत को ढूढ़ने के लिये लगाया गया है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. इसके जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा कि इसका जवाब पुलिस देगी.

बयान देते जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह

अनंत को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली
बता दें कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने गुरुवार देर शाम अपना तीसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह पुलिस के समक्ष नहीं, अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे. सिंह के घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुआ था और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए करीब एक सप्ताह से फरार हैं. वह इससे पहले दो ऐसे वीडियो जारी कर चुके हैं.

Last Updated : Aug 23, 2019, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details