पटना: बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जदयू मुख्यालय पटना में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ विधायक और पार्टी के संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा बाबा साहब ने जो आरक्षण संसद में दिया उसे नीतीश कुमार ने पंचायतों तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें : भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा विधानसभा में लगाए सरकार: शिवचंद्र राम
लोकतंत्र बाबासाहेब का ऋणी रहेगा
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि भारतीय लोकतंत्र सदैव बाबा साहेब का ऋणी रहेगा. उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को वास्तविक शक्ति प्रदान की और उसे उदार बनाया. उन्होंने ही भारतीय संविधान के माध्यम से सबको एक साथ वोट देने का अधिकार दिया और आरक्षण देकर सदियों से वंचित समाज की संसद में भागीदारी सुनिश्चित की. उनके आदर्शों पर चलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 में बिहार में पंचायती राज व्यवस्था में अनुसूचित जाति को आबादी के अनुरूप 16 प्रतिशत आरक्षण दिया. बाबा साहेब ने जो आरक्षण संसद में दिया उसे नीतीश कुमार ने पंचायतों तक पहुंचाया.
लोकतंत्र सशक्त और समावेशी हुआ
आरसीपी सिंह ने कहा कि आरक्षण पंचायतों तक पहुंचने बिहार में लोकतंत्र सशक्त और समावेशी हुआ. उन्होंने कहा कि राजनीति में महापुरुषों का नाम लेने वाले बहुतों मिल जाएंगे लेकिन उनके आदर्शों को व्यवहार में अपनाना और उनके सपनों को जीवन का उद्देश्य बना लेना सबके बस की बात नहीं. हमारे नेता नीतीश कुमार ने हाशिए पर खड़े लोगों के लिए जितना सोचा और किया उतना स्वतंत्र भारत में किसी और मुख्यमंत्री ने नहीं किया है. बाबा साहेब के विचारों की झलक उनके कई निर्णयों में देखी जा सकती है
ये भी पढ़ें : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती: राजनीतिक दल के नेताओं ने अपने-अपने तरीके से किया नमन
राजनीति सेवा के लिए
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबासाहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम समाज के अंतिम व्यक्ति के प्रति अपने दायित्व को समझें. हम अपने नेता के इस कथन को न भूलें कि राजनीति सेवा के लिए होती है मेवा के लिए नहीं. हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार की जितनी कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं उसका लाभ एक-एक व्यक्ति तक पहुंचाएंगे. न्याय के साथ विकास की उनकी सोच हमारे हर कार्य में दिखनी चाहिए.