आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार का बयान पटना/नालंदा:बिहार की राजनीति में बयानबाजियों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश और गठबंधन को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री व नीतीश के पुराने सिपहासलार आरसीपी सिंह ने भी सीएम नीतीश पर जमकर हमला किया है. इस दौरान आरसीपी सिंह ने ये तक कह दिया कि बिहार में कोई सरकार नहीं है, गठबंधन टूट चुका है. वहीं नीतीश कुमार ने भी आरसीपी सिंह को करारा जवाब दिया है.
पढ़ें- Kushwaha Vs Nitish : 'मुझे JDU से दूर करने की साजिश'.. बोले कुशवाहा- 'तुरंत कार्यकारिणी की बैठक बुलाएं नीतीश'
बोले आरसीपी सिंह- 'महागठबंधन हो चुका है खत्म':नालंदा के रहुई में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मंगलवार को कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार को कमजोर किया जा रहा है, इसपर आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में ताकत ही नहीं बची है. वो पूरी तरह से फेल कर गए.
"नीतीश में ताकत कहां है? अब वे श्रेयहीन हो चुके हैं. पहले नीतीश कुमार की एक पहचान थी. जो ध्वस्त हो चुका है उसे क्या कमजोर किया जाएगा. गठबंधन सात पार्टियों का खत्म हो चुका है. दोनों मुख्य पार्टियों का बयान सुन लीजिए. गठबंधन समाप्त हो चुका है. दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे का इंतजार कर रहे हैं कि कौन ऐलान करता है."- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
सीएम नीतीश ने दिया जवाब: आरसीपी सिंह के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि आरसीपी सिंह के बयानों के कोई मायने नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह को जो मन करता है वो करने के लिए स्वतंत्र हैं.
"उनके (आरसीपी सिंह) बारे में छोड़िए. उनके बारे में कुछ पूछने का नहीं है. जो मन करे वो करें. हम उनके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
उपेंद्र कुशवाहा के बयान से खलबली:उपेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि आखिर आरजेडी से क्या डील हुई है, इसका जल्द खुलासा होना चाहिए. कुशवाहा ने कहा क पिछले दिनों आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश को अब डील के तहत सीएम पद छोड़ देना चाहिए, मैं भी यह जानना चाहता हूं की दोनों के बीच क्या डील हुई. उन्होंगे आगे कहा कि, आरजेडी जेडीयू के विलय की बात कही जा रही है, आखिर सच्चाई क्या है, इस बात का खुलासा होना चाहिए.
दिल्ली में BJP नेताओं के साथ दिखे थे कुशवाहा:दरअसल, पिछले दिनों उपेन्द्र कुशवाहा रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती थे, तब उनसे मिलने तीन बीजेपी नेता एम्स पहुंचे थे. जिसके बाद से कुशवाहा की बीजेपी के साथ नजदीकियां बढ़ने की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि कुशवाहा ने एक बार फिर तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे जेडीयू में हैं और कमजोर हो रही पार्टी को अभी मजबूत करना है.कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. इसपर आरसीपी सिंह ने बड़ा दिया है.