नालंदा:लोकसभा चुनावको लेकर बिहार की राजनीति में हलचलें तेज हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी तेज हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश बिहार के नालंदा से चुनाव लड़ सकते हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश के फूलपुर से भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. इन कयासों को लेकरपूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने नालंदा में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर नीतीश कुमार नालंदा से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी मिट्टी पलीद होना तय है.
'नालंदा से चुनाव लड़ेंगे नीतीश तो..' बोले RCP सिंह- 'कुछ भी याद होगा तो यहां नहीं आएंगे' - etv bharat bihar
नीतीश कुमार के नालंदा से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नालंदा से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी मिट्टी पलीद होना तय है.
Published : Sep 15, 2023, 12:40 PM IST
RCP सिंह का नीतीश पर बड़ा हमला: आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू ने 2009 तक बिहार की जनता का सेवा की. मगर 2009 के बाद से उनके दिमाग में प्रधानमंत्री बनने का कीड़ा डाल दिया गया, तबसे क्रिया कलाप बदल गया है. नालंदा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर आरसीपी सिंह ने कहा कि उनकी और मेरी टक्कर नहीं होगी. नीतीश कुमार ने आखिरी बार 2004 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. बाढ़ और नालंदा से हमारे कहने पर ही चुनाव लड़ा था, वो तैयार नहीं थे. नालंदा से जीत गए. बाढ़ से चुनाव हारने के बाद उन्होंने कहा कि अब हम चुनाव नहीं लड़ेंगे.
"पिछले चुनाव में ही कह दिया था ये मेरा आखरी चुनाव है और हाल के दिनों में कहा कि हम 73 साल के हो गए और 100 साल की ही दुनिया है. इसलिए राष्ट्रीय जनता दल के नेता को अपना वारिस भी नियुक्त कर दिया है. अगर उनको कुछ भी याद होगा तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. बावजूद इसके चुनाव लड़ने आए तो मिट्टी पलीद कराने आएंगे."- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
बीजेपी समर्थकों को एकजुट कर रहे आरसीपी सिंह: दरअसल आरसीपी सिंह भाजपा ज्वाइन करने के बाद जिले में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और बीजेपी समर्थकों को एकजुट कर उन्हें प्रधानमंत्री के 09 साल के कार्यकाल के बारे में समझाने का कार्य कर रहे हैं. इस दौरान वे नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर लगातार हमला भी कर रहे हैं.