बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: RCP सिंह की अध्यक्षता में जेडीयू नेताओं की बैठक, पार्टी की मजबूती समेत कई मुद्दों पर चर्चा

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पटना पार्टी कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. माना जा रहा है कि 10 जनवरी को होने वाली पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की जा रही है.

पार्टी कार्यालय में बैठक
पार्टी कार्यालय में बैठक

By

Published : Jan 2, 2021, 1:53 PM IST

पटना:10 जनवरी को होने वालीराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह प्रदेश कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे बैठक
बैठक को लेकर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पार्टी में उनके मुद्दे हैं. जिसे सभी राज्यों में लागू करना है. बिहार में अभी ताजा चुनाव हुए हैं. उसमें क्या कमी रह गयी और कहां गलती हुई इस पर भी चर्चा होगी. साथ ही चुनाव के समय पार्टी में भीतरघात को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पार्टी को मजबूत करने की तैयारी
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जेडीयू अब पार्टी को मजबूत करने पर काम कर रही है. अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद अध्यक्ष पद से सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया और पार्टी की जिम्मेदारी आरसीपी सिंह को सौंप दी है. लिहाजा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दूसरे राज्यों में पार्टी किस तरह से मजबूत हो इस पर भी काम कर रहे हैं. साथ ही बिहार में पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है उसको लेकर भी लगातार पार्टी के नेताओं से कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हर बिंदु पर चर्चा कर रहे हैं.

नेताओं से लिया जाएगा फीडबैक
10 जनवरी को होने वाले राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हर बिंदु पर नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा कि आखिर विधानसभा चुनाव में पार्टी को कम सीट क्यों मिली है. पार्टी कैसे मजबूत होगी उस पर भी चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है और आगे की क्या रणनीति रहेगी इस पर भी विचार होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details