पटनाःकेन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पूर्व जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. आरसीपी के आगमन से जदयू (JDU) में जश्न का माहौल है.
पटना एयरपोर्ट से लेकर जदयू ऑफिस तक कार्यकर्ताओं की भीड़ है. धीरे-धीरे आरसीपी सिंह का कारवां प्रदेश कार्यालय की तरफ बढ़ रहा है. राजधानी की सड़कों को दोनों तरफ से पोस्टरों से पाट दिया है. जदयू ऑफिस में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर काफी तैयारियांं की गई है. अपार जनसमर्थन से आरसीपी सिंह भी काफी खुश हैं. क्या आरसीपी सिंह इसी बहाने शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में आरसीपी ने कहा है कि कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
इसे भी पढ़ें- JDU पोस्टर विवाद: पार्टी मुख्यालय के बाहर RCP सिंह का Poster हटा...प्रोटोकॉल उल्लंघन पर कार्रवाई
"शक्ति प्रदर्शन क्या होता है? 6 तारीख को (ललन सिंह के आगमन के दिन) भी सब पार्टी के कार्यकर्ता थे. चाहे हम आएं या ललन बाबू सब पार्टी के साथ ही हैं... रहते हैं. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का हमारा लक्ष्य है."- आरसीपी सिंह, केन्द्रीय मंत्री
आरसीपी सिंह पटना के अलावा नालंदा और शेखपुरा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं, शेखपुरा मोड़, सरदार पटेल भवन, पुनाईचक, आयकर गोलंबर, रविन्द्र भवन होते हुए पार्टी मुख्यालय आकर दल के साथियों से भी मुलाकात करेंगे.
17 एवं 18 अगस्त को वे पटना, नालंदा एवं शेखपुरा जिलों में कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार-कार्यक्रम में भाग लेंगे. 17 को सुबह 9:30 बजे 7, स्ट्रैंड रोड, पटना स्थित आवास से प्रस्थान कर पटना जिला के कुम्हरार, टेंट सिटी बाईपास, फतुहा ब्रिज, मछरियावां एवं दनियावां तथा नालंदा जिला के सिगरियावां, डियावां, हिलसा, मीना बाजार, एकंगरसराय, इस्लामपुर, खुदागंज, साइडपर, राजगीर, सिलाव, नालंदा मोड़, धरहरा, नानंद, पावापुरी मोड़, चोरसुआ, सकरौल, महमदपुर होते हुए अपने गांव मुस्तफापुर जाएंगे.
18 को आरसीपी सिंह सुबह 9:30 बजे मुस्तफापुर से प्रस्थान कर कारगिल चौक, बड़ी दरगाह, बाबा मणिराम, रांची रोड, भरावपर, अस्पताल चौक, मोगलकुआं, सोहसराय, पचासा मोड़, रेलवे क्रॉसिंग बलवापर, भदवा, ईतासंग, गैबी, मिर्जापुर, रहुई, हवनपुरा मोड़ (भंडारी के पास), निजाय, बेलछी (जिला पटना), बिंद, सरमेरा, बरबीघा (जिला शेखपुरा), अस्थावां होते हुए वापस मुस्तफापुर लौटेंगे.