पटनाः एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एनडीए का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. केन्दीय इस्पातमंत्री आरसीपी सिंह(RCP Singh On NDA Victory In Bochhan By Election) ने शुक्रवार को बोचहां में जनसंपर्क के दौरान कहा कि जिस तरह मुजफ्फरपुर एमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी अजेय बहुमत से जीते हैं, उसी तरह बोचहां उपचुनाव (By Election In Bihar) में भी एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी की जीत होगी. वहीं उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 1962 के भारत और चीन की लड़ाई के वक्त रूस दोनों देश के बीच मध्यस्थता करता था लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत इतना ताकतवर हुआ है कि वो रूस व युक्रेन के युद्ध के बीच मध्यस्थता कर रहा है.
ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह के 'अभियान' की ललन सिंह को जानकारी नहीं, कहा- संगठन मजबूत करने में दिन-रात लगे हैं प्रदेश अध्यक्ष
पीएम और सीएम एक जैसे हैंः केन्दीय मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की और कहा कि उनकी पहचान विकास से है और वे बिहार के लिए विकास पुरुष हैं. उनके 16 साल के कार्यकाल में बिहार में विकास की गंगा बही है और इससे सभी समाज के लोग लाभान्वित हुए हैं. नीतीश कुमार ने तिरहुत के विकास के लिए कई कार्य किए. इसका प्रतिफल बोचहां की जनता मत देकर देगी. आरसीपी सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों एक जैसे हैं. दोनों को परिवारवाद से कोई मतलब नहीं. पीएम मोदी देश के लिए लगातार काम करते रहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपने परिवार के लिए कुछ भी नहीं करते बल्कि पूरे देश को ही अपना परिवार मानते हैं. यही हाल बिहार में नीतीश कुमार का है.