पटना: जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं. वह पीएम आवास पहुंचे हैं. इससे जदयू में जश्न का माहौल है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पटना स्थित पार्टी ऑफिस में ढोल नगाड़ा बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
यह भी पढ़ें-केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार: पीएम आवास पहुंचे RCP सिंह, यहां फंसा है पेंच
आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जदयू कार्यकर्ता लगातार ढोल और मृदंग बजा रहे हैं और अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं. आरसीपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद से ही पार्टी कार्यालय में खुशी का माहौल है. आरसीपी 2 दिन पहले ही दिल्ली चले गए थे. इन्हें केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की चर्चा लंबे समय से थी. ललन सिंह के नाम की भी चर्चा थी, लेकिन उन्हें इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा रहा है. ललन सिंह अभी पटना में ही हैं.