बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RCP सिंह बनेंगे केंद्र में मंत्री, पटना JDU ऑफिस में कार्यकर्ता मना रहे जश्न - जदयू केराष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह

जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) को केंद्रीय मंत्री बनाया जा रहा है. इसकी खुशी में जदयू कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस में जश्न मना रहे हैं. ढोल नगाड़ा बजाया जा रहा है.

Celebration in JDU office
जदयू ऑफिस में जश्न

By

Published : Jul 7, 2021, 5:20 PM IST

पटना: जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) केंद्रीय मंत्री बन रहे हैं. वह पीएम आवास पहुंचे हैं. इससे जदयू में जश्न का माहौल है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पटना स्थित पार्टी ऑफिस में ढोल नगाड़ा बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

यह भी पढ़ें-केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार: पीएम आवास पहुंचे RCP सिंह, यहां फंसा है पेंच

आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. जदयू कार्यकर्ता लगातार ढोल और मृदंग बजा रहे हैं और अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं. आरसीपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद से ही पार्टी कार्यालय में खुशी का माहौल है. आरसीपी 2 दिन पहले ही दिल्ली चले गए थे. इन्हें केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की चर्चा लंबे समय से थी. ललन सिंह के नाम की भी चर्चा थी, लेकिन उन्हें इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा रहा है. ललन सिंह अभी पटना में ही हैं.

देखें वीडियो

"आज जदयू परिवार के लिए बड़ा दिन है. हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले हैं. आरसीपी सिंह हमारी पार्टी के आन बान और शान हैं. वह एक-एक कार्यकर्ता के दुख और सुख में शामिल होते हैं."- बंटी कुमार चंद्रवंशी, जदयू कार्यकर्ता

बता दें कि मोदी सरकार 2.0 में जब मंत्रालय का बंटवारा हो रहा था, उस वक्त मंत्री पद की संख्या को लेकर जदयू ने दूरी बना ली थी. पटना पहुंचने पर तत्कालीन जेडीयू अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था हम मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने वाले थे. हम एनडीए का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें-पशुपति: भाई के चलते राजनीति में आए, भतीजे से छेड़ी लड़ाई, अब मंत्री बनने की राह पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details