बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः जदयू में बैठकों का दौर जारी, आरसीपी बोले-संगठन को करें मजबूत

बिहार में कोरोना संक्रमण को बाद भी सत्ताधारी दल जदयू में बैठकों का दौर जारी है. जदयू मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में बुलाई गई बैठक में संगठन की मजबूती सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.

जदयू कार्यालय में बैठक
जदयू कार्यालय में बैठक

By

Published : Apr 14, 2021, 4:24 AM IST

पटनाः बिहार में एक तरफ कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल जदयू में लगातार बैठकों का दौर जारी है. जदयू मुख्यालय, में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक महिला प्रकोष्ठ एवं बुनकर प्रकोष्ठ से संवाद किया. संवाद के दौरान प्रकोष्ठों को सांगठनिक मजबूती देने पर विचार किया गया.

इसे भी पढ़ेंःकोरोना की वजह से CM नीतीश की यात्राओं पर लगा ग्रहण !

'सीएम नीतीश का पहुंचाएं संदेश'
संवाद के क्रम में आरसीपी सिंह ने कहा कि अकलियतों को ये एहसास कराएं कि जदयू उनकी पार्टी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी बेहतरी के लिए योजनाओं की कतार लगा दी है. उन्होंने कभी उनके हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया है. संगठन के साथी अकलियतों के घर-घर जाकर नीतीश कुमार का पैगाम पहुंचाएं.

इसे भी पढ़ेंः पटना: कोरोना के खौफ से JDU ऑफिस में भी बढ़ाई गई सतर्कता, सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू

महिलाओं के लिए बना अलग प्रकोष्ठ
आरसीपी सिंह ने महिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को लेकर कहा कि हमलोगों ने हमेशा आधी आबादी की बात की है, इसलिए अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए एक अलग प्रकोष्ठ बनाया गया है. पार्टी की नेत्रियां घरों के आंगन तक जाकर अल्पसंख्यक महिलाओं को मुख्यधारा में ला सकती हैं और उनके बीच नेतृत्व का विकास कर सकती हैं. हमारी बातों को जनता तक पहुंचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. वहीं उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों तक संदेश पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details