बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोड शो के दौरान RCP सिंह की तबीयत बिगड़ी, JDU ऑफिस में डॉक्टर को बुलाकर हुआ चेकअप

पटना में आरसीपी सिंह (RCP Singh) की रोड शो के दौरान तबीयत बिगड़ गई. तेज धूप और गर्मी के कारण आरसीपी सिंह खुली गाड़ी में ही बैठ गए. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में जदयू कार्यालय लाया गया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना
पटना

By

Published : Aug 16, 2021, 5:56 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 6:21 PM IST

पटना:केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) की पटना में रोड शो के दौरान तेज धूप के कारण तबीयत बिगड़ गई. गर्मी की वजह से उन्हें चक्कर आ गए और वो खुली गाड़ी में ही बैठ गए. आनन-फानन में आरसीपी सिंह को जदयू कार्यालय लाया गया. जहां आरसीपी सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के चैंबर में आराम किया. डॉक्टर को बुलाकर उनका चेकअप भी किया गया. जिसके बाद आरसीपी सिंह कर्पूरी सभागार पहुंचे.

ये भी पढ़ें-RCP के जबरदस्त स्वागत पर बोले CM नीतीश- 'JDU में कौन शक्ति परीक्षण करेगा'

दरअसल, केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पूर्व जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह पटना पहुंचे. पटना में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. आरसीपी के आगमन से जदयू (JDU) में जश्न का माहौल दिखा. राजधानी की सड़कों को दोनों तरफ से पोस्टरों से पाट दिया गया. अपार जनसमर्थन से आरसीपी सिंह काफी खुश नजर आए. आरसीपी सिंह के स्वागत को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. इस पर आरसीपी ने कहा है कि ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

देखें रिपोर्ट

"शक्ति प्रदर्शन क्या होता है? 6 तारीख को (ललन सिंह के आगमन के दिन) भी सब पार्टी के कार्यकर्ता थे. चाहे हम आएं या ललन बाबू सब पार्टी के साथ ही हैं. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का हमारा लक्ष्य है."- आरसीपी सिंह, केन्द्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें-पटना पहुंचकर बोले RCP सिंह- 'कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, सब अपने हैं'

वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचने पर ललन सिंह (Lalan Singh) का भी भव्य स्वागत किया गया था. दोनों के स्वागत समारोह को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसे शक्ति प्रदर्शन नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि सब बेकार की बात है, जदयू (JDU) में ऐसी कोई बात नहीं है.

''पहले ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे और वो पटना आए थे तो उनका स्वागत हुआ था. अब केंद्र में आरसीपी सिंह मंत्री बने हैं और वो पटना आए हैं तो इनका भी स्वागत हो रहा है. पार्टी में इस तरह की कोई बात नहीं है. मैंने ही आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था और जब वो केंद्रीय मंत्री बन गए तो उन्होंने ही कहा कि अब ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाए.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें-जेडीयू में RCP की USP, केंद्र और राज्य में सेतु बनेंगे पूर्व नौकरशाह

बता दें कि आरसीपी सिंह पटना के अलावा नालंदा और शेखपुरा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 17 एवं 18 अगस्त को वो पटना, नालंदा एवं शेखपुरा जिलों में कार्यकर्ता-संपर्क एवं आभार-कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Last Updated : Aug 16, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details