पटना:केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) की पटना में रोड शो के दौरान तेज धूप के कारण तबीयत बिगड़ गई. गर्मी की वजह से उन्हें चक्कर आ गए और वो खुली गाड़ी में ही बैठ गए. आनन-फानन में आरसीपी सिंह को जदयू कार्यालय लाया गया. जहां आरसीपी सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के चैंबर में आराम किया. डॉक्टर को बुलाकर उनका चेकअप भी किया गया. जिसके बाद आरसीपी सिंह कर्पूरी सभागार पहुंचे.
ये भी पढ़ें-RCP के जबरदस्त स्वागत पर बोले CM नीतीश- 'JDU में कौन शक्ति परीक्षण करेगा'
दरअसल, केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पूर्व जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह पटना पहुंचे. पटना में जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. आरसीपी के आगमन से जदयू (JDU) में जश्न का माहौल दिखा. राजधानी की सड़कों को दोनों तरफ से पोस्टरों से पाट दिया गया. अपार जनसमर्थन से आरसीपी सिंह काफी खुश नजर आए. आरसीपी सिंह के स्वागत को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. इस पर आरसीपी ने कहा है कि ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
"शक्ति प्रदर्शन क्या होता है? 6 तारीख को (ललन सिंह के आगमन के दिन) भी सब पार्टी के कार्यकर्ता थे. चाहे हम आएं या ललन बाबू सब पार्टी के साथ ही हैं. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का हमारा लक्ष्य है."- आरसीपी सिंह, केन्द्रीय मंत्री