पटना:जेडीयू के प्रशिक्षण कार्यक्रमकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने की. संचालन जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने की. अन्य प्रशिक्षकों के अलावा ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी आज प्रशिक्षक के तौर पर उपस्थित रहे. उन्होंने ग्रामीण विकास की योजना और समस्या विषय पर प्रशिक्षण दिया. राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र सिंह ने संगठन की कार्य-प्रणाली, मनीष बरियार ने नेतृत्व-सफलता की ओर बढ़ते कदम और आशीष प्रकाश ने सामुदायिक संचार विषय पर प्रशिक्षण दिया.
ये भी पढ़ें-असम में तेजस्वी ने भोजपुरी में दिया भाषण, लोगों से कहा- रखिह हमार गमछा के लाज
'दिग्भ्रमित करने वालों की कमी नहीं'
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड अध्यक्षों ने इन दो दिनों में जो प्रशिक्षण लिया उसे नीचे तक पहुंचाएं. उनके ऊपर बड़ा दायित्व है. उन्हें ध्यान रहे कि वे अपने-अपने प्रखंड के नीतीश कुमार हैं. आज दिग्भ्रमित करने वालों की कमी नहीं, इसलिए अपनी पार्टी के विचारों और अपने नेता के कार्यों को लगातार बताते रहने की जरूरत है. हमें ध्यान रखना है कि हम सशक्त तब बनेंगे जब दूसरों को सशक्त बनाएंगे.
''बिहार में विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक जो किया उसके पीछे सत्ता नहीं पाने का दर्द है. वे निराश और हताश लोग हैं. लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं. अपने हिंसक और अमर्यादित आचरण से उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. वे हमारे नेता से संस्कार सीखें. हमारे नेता, हमारी पार्टी और हमारी सरकार ने आज तक कोई गलत काम नहीं किया. हमारे साथ केवल कानून का बल नहीं बल्कि आत्मबल, मनोबल और संस्कार का बल भी है''-आरसीपी सिंह, जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष
'विकास कार्यों से मिली नई पहचान'
आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का झंडा गाड़ा है. उनके नेतृत्व में हुए विकास कार्यों से बिहार को नई पहचान मिली. 24 सितंबर 2020 को संयुक्त राष्ट्रसंघ ने उन्हें जल-जीवन-हरियालीअभियान पर बोलने के लिए बुलाया. इससे पूरे बिहार का सम्मान बढ़ा.