बिहार

bihar

आरसीपी सिंह का PK को अल्टीमेटम- 'जिन्हें पार्टी का लाइन स्वीकार नहीं है, वे अपना रास्ता पकड़े'

By

Published : Dec 13, 2019, 7:34 PM IST

आरसीपी सिंह ने कहा कि मतभेद हो सकता है. लेकिन अगर किसी को लग रहा है कि उनका विचार अलग है, तो वे स्वतंत्र हैं.

पटना
पटना

पटना: नागरिक संशोधन बिल पर जेडीयू के स्टैंड पर पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने विरोध जताया था. इसके बाद राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने इशारों-इशारों में प्रशांत किशोर को अल्टीमेटम दे दिया. उन्होंने कहा कि जिसे पार्टी की लाइन पसंद नहीं है, उनके लिए दरवाजा खुला हुआ है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल पर जेडीयू का स्टैंड साफ है. साथ ही प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में वे कब आए हैं? संगठन के लिए कौन सा काम किया है? कहां काम कर रहे हैं? पार्टी ने अपना लाइन स्पष्ट रखा है. जेडीयू अपने लाइन पर मजबूती से काम करती है.

आरसीपी सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: जगह-जगह सड़कों पर उतरे लोग कर रहे आगजनी, राजमार्ग बाधित-रेलवे स्टेशन फूंका

'विचार अलग है, तो वे स्वतंत्र हैं'
राज्यसभा सांसद ने कहा कि जिनको पार्टी का लाइन स्वीकार नहीं है. वे अपना रास्ता पकड़े. नागरिक संशोधन बिल क्या है? संविधान में क्या है? अभी बिल में क्या पास हुआ है, बहुत लोगों को पता ही नहीं होगा. साथ ही इस बिल के विरोध पर उन्होंने कहा कि मतभेद हो सकता है. लेकिन अगर किसी को लग रहा है कि उनका विचार अलग है, तो वे स्वतंत्र हैं. वहीं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी के लिए काम करता है. उस पर कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details