बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RBL बैंक ने बिहार में खोली अपनी पहली शाखा, उद्घाटन के लिए पहुंचे मंत्री नीरज कुमार - minister niraj kumar

रत्नाकर बैंक लिमिटेड ने पटना के गांधी मैदान के पास अपना ब्रांच खोला है. इसके उद्घाटन के लिए बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार पहुंचे थे.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 31, 2019, 5:15 PM IST

पटना: राजधानी के गांधी मैदान स्थित ट्विन टावर में रत्नाकर बैंक लिमिटेड (आरबीएल बैंक) ने बिहार में अपनी पहली शाखा खोली है. बैंक शाखा का उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने किया. आरबीएल बैंक का लक्ष्य है कि इस वित्तीय वर्ष में पूर्वी भारत में कुल 14 और शाखाएं खोले जाएं.

उद्घाटन में पहुंचे मंत्री नीरज कुमार

बैंक शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बैंक के अधिकारी सुरेंद्र चावला ने कहा कि पटना में अपनी पहली शाखा खोलने की खुशी है. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक के लिए वित्तीय सेवा के क्षेत्र में इस राज्य में अपार संभावनाएं है. आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को खुदरा और संस्थागत दोनों ही खंडों में सेवा उपलब्ध कराएगी.

मंत्री नीरज कुमार का किया गया स्वागत

बिहार सरकार के मंत्री पहुंचे
मौके पर मंत्री नीरज कुमार का स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गुलदस्ता, शॉल और मधुबनी पेंटिंग भेंट की गई. मंत्री नीरज कुमार ने आरबीएल बैंक की बिहार में पहली शाखा खोले जाने को लेकर बैंक के अधिकारियों को बधाई दी. नीरज कुमार ने कहा कि इस देश के दूसरे राज्यों में इस बैंक ने सेवाएं दी हैं. लेकिन, बिहार में इसकी शुरुआत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details