पटना : बिहार के कई जिलों में धूमधाम सेदशहरा का पर्व मनाया गया. बुराई पर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा में धूमधाम से लोगों ने रावण दहन का जगह-जगह आयोजन किया. इसी कड़ी में पटना से सटे मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 50 फीट के रावण और 45 फीट के कुंभकरण और मेघनाद को जलाया गया. स्थानीय विधायक रेखा देवी, एसडीएम प्रीति कुमारी और एसपी शुभम आर्य ने फीता काटकर रावण दहन कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें : Rawan Dahan : धू-धू कर जला रावण, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश
मसौढ़ी में चार जगह हुआ रावण दहन : मसौढ़ी अनुमंडल में कुल चार जगहों पर लंका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मसौढ़ी में गांधी मैदान भगवानगंज में मध्य विद्यालय खेल मैदान धनरावा में बकरी मैदान और पुनपुन में पिपरा थाना क्षेत्र के तुलसीचक मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में जलाया गया रावण : इधर छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रावण दहन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. क्योंकि गोपालगंज में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन काफी सतर्क थी और सुरक्षा की कमान सारण डीएम अमन समीर और एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने खुद संभाल रखी थी. रावण दहन से पहले पूरे शहर का भ्रमण करते हुए रामचंद्र जी का सेवा जुलूस छपरा राजेंद्र स्टेडियम पहुंचा. इसके बाद रावण दहन किया गया.
छपरा में राम, लक्ष्मण और हनुमान के वेश में कलाकार बांका में दो जगह रावण दहन कार्यक्रम : बांका जिला में भी आश्विन शुक्ल दशमी पर मंगलवार को असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत रानीटिकर मैदान में सबसे पहले रावण दहन हुआ. उसके बाद अमरपुर के पानी टंकी के पास रावण दहन किया गया.आतिशबाजी के बीच भयंकर गर्जना के साथ 50 फीट ऊंचे रावण और 40 के फीट के मेघनाथ की का दहन किया गया. अमरपुर के 21पंचायत के 5 दर्जन गांव के लोग रावण दहन में पहुंचे थे.
बांका में रावण दहन कार्यक्रम नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडिमय में धू-धूकर जला रावण : वहीं नवादा में शारदीय नवरात्र की दशमी तिथि को हरिशचंद्र स्टेडियम मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन के बाद इंदिरा चौक से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की झांकी निकल गई. झांकी ने पूरे शहर का भ्रमण किया. उसके बाद जुलूस हरिशचंद्र स्टेडियम पहुंचा. स्टेडियम पहुंचकर रावण दहन का कार्यक्रम हुआ. स्टेडियम में हजारों लोगों की भीड़ रावण दहन देखने पहुंची थी.
नवादा में रावण दहन कार्यक्रम में जुटी भीड़ मधेपुरा में रावण दहन पर पुख्ता थे सुरक्षा इंतजाम : इधर मधेपुरा में भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय के रेलवे परिसर स्थित दुर्गा मेला में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला दहन किया गया. इस कार्यक्रम को देखने जिले भर के हजारों दर्शक वहां पहुंचे हुए थे. रावण दहन का शुभारंभ मधेपुरा सदर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने किया. इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा गया था.