पटना:राजधानी स्थित एएन कॉलेज में सुबह 8:00 बजे से पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा की मतगणना हो रही है. पटना साहिब से लगातार एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद बढ़त बनाए हुए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को पटखनी देते हुए रविशंकर प्रसाद करीब दो लाख वोटों से आगे चल रहा हैं. इसी कड़ी में एनडीए उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री पंडित रविशंकर प्रसाद दोपहर 4:00 बजे एएन कॉलेज पहुंचे. रविशंकर प्रसाद ने एएन कॉलेज में चल रहे मतगणना प्रक्रिया का जायजा लिया.
सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने एएन कॉलेज पहुंचे रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने मतगणना स्थल का जायजा लिया. रविशंकर प्रसाद ने मतगणना परिसर में मौजूद अधिकारियों से चल रही काउंटिंग प्रक्रिया के बाबत जानकारी ली.
पटना साहिब लोकसभा सीट को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा और रविशंकर प्रसाद आमने-सामने थे. रविशंकर प्रसाद ने मतगणना स्थल का जायजा लिया. रविशंकर प्रसाद ने मतगणना परिसर में मौजूद अधिकारियों से चल रही काउंटिंग प्रक्रिया के बाबत जानकारी ली.
मीडिया के सवाले से बचते दिखे केंद्रीय मंत्री
हालांकि इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए. जीत का सर्टिफिकेट लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें फिलहाल समय है. जबतक औपचारिक घोषणा नहीं होती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता.