पटना:चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठपूजा गुरूवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा. छठ पूजा के लिए तैयारियों को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने छठ घाटों का निरीक्षण किया और उचित दिशा-निर्देश दिए.
पटना: सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश - mp ravishankar prasad
महापर्व छठ को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब के कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि राजधानी के सभी गंगा घाटों की तैयारी प्रशासनिक स्तर से पूरी कर ली गई है.
बता दें कि गंगा नदी के किनारे छठ पूजा के लिए घाट की साफ-सफाई शुरू हो चुकी है. वहीं, सुरक्षा को लेकर नगर निगम की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब के दर्जनों गंगा घाटों का निरीक्षण कर कहा कि छठ महापर्व के दौरान गंगा घाट पर पूरा प्रेशर रहता है. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिये प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही छठ व्रतियों के लिये गंगा घाट दुरुस्त कर लिया जाएगा और घाट पर बैरिकेडिंग, सुरक्षा टावर और साफ-सफाई, लाइटिंग, चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जाएगी.
'छठ घाटों पर होगी रौशनी की व्यवस्था '
गंगा घाट पर छठ पूजा के दौरान सुरक्षा सावधानी को लेकर प्रशासन की तरफ से किए जा रहे बैरिकेडिंगऔर साफ-सफाई के बारे में जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद विनोद राम ने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं. जल्द ही घाटों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाएगी. ताकि छठव्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.