पटना: तालाब में स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठव्रती लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा आराम से अब मना सकेंगे. 78लाख की योजनासे भारत सरकारका उपक्रम टीसीआईएल कम्पनी ने तालाब और सौन्दर्यकरण सूर्य मंदिर बनाया है.
यह भी पढ़ें-आम जनता को महंगाई की आदत, पेट्रोल डीजल की कीमतों पर नेता पीट रहे 'छाती': पर्यटन मंत्री
तालाब और सूर्य मंदिर का उद्घाटन
तालाब और सूर्य मंदिर का उद्घाटन पटना बाईपास क्षेत्र के मरची इलाके में नव निर्मित सूर्य मंदिर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया. वहीं उनके साथ बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और पटना साहिब क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 78 लाख की लागत से बने नव निर्मित तालाब और सौन्दर्यकरण सूर्य मंदिर का उद्घाटन फीता काटकर किया. वहीं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
'भारत सरकार का उपक्रम TCIL द्वारा इस सूर्य मंदिर का निर्माण कराया गया है. सूर्य मंदिर का निर्माण होने से मरची इलाके के लोगों में काफी खुशी है. महापर्व छठ के दौरान मरची इलाके के लोगो को गंगा घाट जाने में काफी दूरी का सामना करना पड़ता था. अब मरची इलाके लोग बहुत ही आसानी से सूर्य देव को अर्घ्य देकर महापर्व छठ पूजा को सफल कर सकते हैं.'- रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री
छठव्रतियों को होगी आसानी
पटना के मरची इलाके में 78 लाख की लागत से नव निर्मित तालाब और सौन्दर्यकरण सूर्य मंदिर के उद्घाटन के बाद अब लोगों की परेशानी काफी हद तक कम हो जायेगी. मरची इलाके को लोगों को अब छठ करने के लिए दूर घाट का रुख करना नहीं पड़ेगा.