बिहार

bihar

ETV Bharat / state

TCS पटना में खोलेगी सेंटर, रविशंकर प्रसाद ने कहा- युवाओं को मिलेगा मौका

आईटी फर्म टीसीएस जल्द ही बिहार की राजधानी पटना में अपना सेंटर शुरू करेगी. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की.

रविशंकर प्रसाद

By

Published : Jun 23, 2019, 10:11 AM IST

पटना. केंद्रीय कानून व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज जल्द ही पटना में अपना एक बड़ा केंद्र शुरू करने जा रही है. केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

अपने ट्वीट में रविशंकर प्रसाद ने उम्मीद जताई कि टीसीएस जैसी बड़ी कंपनी का बिहार में निवेश एक अच्छी शुरुआत है और इस से प्रेरित हो कर अन्य आईटी कंपनियां भी बिहार में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित होंगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना में टीसीएस के आने से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और यहां के युवाओं के मौका मिलेगा. संभावना है कि जल्द ही टीसीएस के केंद्र का उद्घाटन होगा.

बिहार से केंद्र में मंत्रियों से लोगों को उम्मीद
शनिवार को राजधानी दिल्ली में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. बताया जाता है कि इस मुलाकात में डिजिटल क्षेत्र संबंधी तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. बता दें कि बिहार से केंद्र में मंत्री बने 6 सांसदों से, बिहार के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details