बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, डेंगू के मरीजों का जाना हाल - साफ-सफाई का निरीक्षण

बीते दिनों हुई बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति अभी भी है. जलजमाव के कारण इलाके में महामारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

रविशंकर प्रसाद पहुंचे PMCH

By

Published : Oct 9, 2019, 1:48 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 6:25 PM IST

पटना: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बुधवार को डेंगू के मरीजों से मुलाकात करने पीएमसीएच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल प्रशासन को मरीजों को और अधिक सुविधा मुहैया कराने के आदेश दिए. केंद्रीय मंत्री ने साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वो स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने दिल्ली से यहां आए हैं. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में डेंगू के 119 मरीज भर्ती थे, जिनमें से अब मात्र 16 बचे हैं. बाकियों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि डेंगू से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी.

डेंगू वार्ड पहुंचे रविशंकर प्रसाद

मरीजों को दी जा रही है सुविधा
मामले की जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि डेंगू के मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. डेंगू वार्ड में कूल 75 बेड की व्यवस्था है. अस्पलात में प्लेटलेट्स भी मौजूद है. वहीं, डॉक्टर भी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात हैं.

जलजमाव से फैल रहा डेंगू
बता दें कि राजधानी में बीते दिनों हुई बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति अभी भी है. जलजमाव के कारण इलाके में महामारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. पिछले कई दिनों से केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 9, 2019, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details