पटनाःगृहमंत्री अमित शाह के हिंदी दिवस वाले ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद उनके बचाव में दिखे. पटना में एक कार्यक्रम में पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमित शाह का ट्वीट देखिए, उसमें हिंदी का सम्मान है, भारत की विविधता का सम्मान है और सारी भाषाओं का भी सम्मान है. हमारे प्रधानमंत्री बार-बार कहते हैं कि सभी को हिंदी सीखनी चाहिए और उत्तर भारत के सभी विद्यार्थी भी दक्षिण भारत की एक भाषा सीखें. उन्होंने कहा कि 'अलग भाषा, अलग भेष, फिर भी अपना एक देश'.
'पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक'
हिंदी दिवस पर किए ट्वीट के बाद गृह मंत्री अमित शाह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे. उनके ट्वीट के बाद पूरा सोशल मीडिया दो खेमों में बट गया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि 'भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है, जो विश्व में भारत की पहचान बने. आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है'