पटना: केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और इस अवसर पर हम राजनीतिक बयान नहीं देना चाहते हैं. लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी यस बैंक को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वो गलत है. उन्होंने कहा कि जितनी बयानबाजी वे कर रहे हैं. उतना ही वे हल्का होते जा रहे हैं.
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यस बैंक में जिन लोगों का पैसा डूबा है, उसका जिम्मेदार मनमोहन सिंह की सरकार है. उन्होंने कहा कि उस समय की सरकार ने सबसे ज्यादा लोन दिया था.
'मनमोहन सरकार ने दी थी लोन'
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने साफ-साफ कहा कि जिस समय में मनमोहन सिंह की सरकार थी और वित्त मंत्री पी चिदंबरम हुआ करते थे. उसी समय में यस बैंक ने उन लोगों को लोन दिया जो आज उन्हें वापस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग फोन पर ही लोन दिलवाते थे. उसके बदले कट लेते थे यानी अपना कमीशन लेते थे. पटना साहिब के सांसद ने यह भी कहा कि यही कारण रहा कि आज यस बैंक में लोगों का पैसा डूब रहा है. इसको लेकर वित्त मंत्री ने बात दिया है कि किस तरह मनमोहन सरकार के समय मे यस बैंक से लोन दिया गया.
सांसद का लोगों को आश्वासन
बीजेपी सांसद ने कहा कि सरकार कार्रवाई कर रही है. निश्चित तौर पर जो यस बैंक में पैसा जमा किए हैं, वह परेशान नहीं हों. सरकार वैसे लोगों के लिए काम कर रही है जिसका पैसा यस बैंक में है. बता दें राहुल गांधी लगातार यस बैंक को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं.