पटना: राजधानी में पोस्टल डिपार्टमेंट के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पहुंचे. इस कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद ने पटना वासियों के लिए कई घोषणाएं किए. केंद्र सरकार पोस्टल डिपार्टमेंट की कई योजनाओं को बिहार में लाने की तैयारी कर रही है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार में पोस्टल डिपार्टमेंट को लेकर कई योजनाओं का तोहफा दी है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैसूर और हैदराबाद के बाद पटना में तीसरा पोस्टल टेक्नोलॉजी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने की मंजूरी दी गई है. साथ ही पटना साहिब को पोस्टल डिवीजन बनाया जाएगा और लोहिया नगर के पोस्ट ऑफिस को अपग्रेड किया जाना है.