पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में डिजिटल इंडिया के माध्यम से हमने देश को एक नई ऊंचाई दी है. जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश 126 करोड़ गरीबों को आधार से जोड़ा, 33 करोड़ नए बैंक खाते, 121 करोड़ लोगों को मोबाइल फोन को जोड़कर, पिछले 5 सालों में गरीबों के खाते में 11 लाख करोड़ भेजे हैं. जिसमें हमने 17,0000 बचाएं हैं. जिसे पहले बिचौलिए खा जाते थे.
'वैधानिक आरक्षण का समर्थन करती है बीजेपी'
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि प्रदेश में अब तक 33 डिजिटल पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं. बिहार में 3140 कोर्ट हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पहले बिहार के लोगों को दिल्ली के एम्स जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. लेकिन अब ई हॉस्पिटल ऐप के माध्यम से बिहार से हैं अपनी तारीख बुक करा सकते हैं. जिससे मरीजों को फायदा हो रहा है. पटना का एम्स और आईजीआईएमएस को भी ई हॉस्पिटल से जोड़ा गया है. वहींं, नीतीश कुमार के आरक्षण के ऊपर दिए गए बयान से अलग रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी वैधानिक आरक्षण का समर्थन करती है.
स्कॉलरशिप के माध्यम से देशभर के छात्रों को 5000 करोड़ भेजे जा चुके हैं. बिहार में 80,0000 छात्रों ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था और अब तक 144 करोड़ उनके खाते में भेजे जा चुके हैं. हम देश के 6 करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षर बनाना चाहते हैं. इसमें से बिहार के 21,44000 लोगों को डिजिटल साक्षर बनाया जा चुका है: रविशंकर प्रसाद
कोरोना काल में डाकघर ने डाकियों के माध्यम से बिहार के उन गांवों तक पैसा पहुंचाया, जहां ना तो बैंक है और नाही एटीएम. अब तक कुल 455 करोड़ राशि लगभग 23 लाख लोगों तक पहुंचाए जा चुके हैं. देश के साथ-साथ बिहार के हर ग्राम पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं. जिसे डिजिटल खिड़की भी कहा जाता है. यहां पासपोर्ट, टिकट, जमीनी कागजात जैसे तमाम सुविधाएं मिलती है: रविशंकर प्रसाद