बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रन फॉर नमो अगेन' में बोले रविशंकर- पीएम मोदी के साथ है देश का युवा - patna

धावक स्नेह सिंह ने कहा कि महागठबंधन में सभी बुरे लोग एक साथ हो सकते हैं तो हमलोग अच्छे प्रधानमंत्री के लिए एकजुट क्यों नहीं हो सकते.

बीजेपी उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद

By

Published : Apr 3, 2019, 3:10 PM IST

पटनाः लोकसभा चुनाव में जीत पक्की करने के लिए सभी राजनैतिक दल अपने-अपने वादों के जरियेमतदाताओं को अपने पक्ष में करने कीकोशिश कर रहे हैं.वहीं,नरेंद्र मोदी कोफिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पटना में 'रन फॉर नमो अगेन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब से बीजेपीउम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद के कहा कि समीर सिंह और स्नेह सिंह दौड़ लगा रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से भरी मतों से जीतकर कर फिर से पीएम बन सकें. क्योंकि आज देश का युवा नमो के साथ है. इस दौरान रविशंकर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.इस मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया और कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हाभी मौजूद थे.

बयान देती धावक स्नेह सिंह और भाजपा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद

अच्छे लोगप्रधानमंत्री के लिए एकजुट
रन फॉर नमो अगेन में अंतराष्ट्रीय ख्याति धावक स्नेह सिंह ने कहा कि आजदेश को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीजरूरत है. महागठबन्धन में सभी बुरे लोगएक साथ हो सकते हैं तो हमलोगअच्छे प्रधानमंत्री के लिए एकजुट क्यों नहींहो सकते हैं. उन्होंने कहा किआज हम दौड़ेंगे तो युग दौड़ेगा और देश का विकास होगा. तभी हमारा विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details