पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नया जो कृषि विधेयक लाया गया है. वो किसानों के हित में है. लेकिन फिर भी विपक्ष में बैठे लोग इसका बेवजह विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विधेयक को आने के बाद किसान अब स्वतंत्र हो गए हैं, अपना उपज वो कही भी बेच सकते हैं.
'किसान को बरगलाने में लगे हुए हैं कांग्रेस और आरजेडी के लोग'
दरअसल, पहले मंडी में बेचने का ही प्रावधान था. इसी कारण किसानों को कम दाम मिलता था. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के लोग किसान को बरगलाने में लगे हुए हैं. इन दोनों पार्टियों को जवाब देना होगा कि आखिर किस तरह से यह विधेयक गलत है. वहीं उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और आरजेडी के लोग बिचौलिए का साथ दे रहे हैं.