पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट पर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए मंगलवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविशंकर प्रसाद का जोरदार स्वागत किया. हालांकि आर के सिन्हा के समर्थकों के साथ रविशंकर प्रसाद के समर्थकों की तीखी झड़प हुई
रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला
पटना साहिब सीट पर पूरे देश की निगाहें है. भारत सरकार के मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा से बगावत कर चुके शत्रुघ्न सिन्हा के बीच दिलचस्प मुकाबला होने कासंकेत है. कयास ये लगाया जा रहा है कि महागठबंधन की तरफ से उन्हें टिकट दिया जा सकता है.
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
रविशंकर प्रसाद एयरपोर्टसे सीधा भाजपा दफ्तर पहुंचे. यहां उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया और अरुण कुमार ने रविशंकर प्रसाद का जोरदार स्वागत किया.
रविशंकर प्रसाद ने की पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री ने रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर पर तंज कसते हुए कहा कि अब राहुल को पता चल गया होगा कि प्रधानमंत्री विदेश क्यों जाते थे. प्रधानमंत्री की विदेश नीतियों का असर है कि पाकिस्तान आज पूरे विश्व में अलग-थलग हो चुका है.
एयरपोर्ट पर हुए विवादपर दी सफाई
एयरपोर्ट पर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने सफाई दी है. पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि जो लोग विरोध और हंगामा कर रहे थे, वह भाजपा के कार्यकर्ता नहीं थे. वह किसी के बहकावे में दूसरे दल के लोगों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया.