पटना:केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद रविवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. रविशंकर प्रसाद रविवार को राजधानी के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. वो विद्यापति भवन में पूर्व बीजेपी नेता स्वर्गीय सूरज नंदन कुशवाहा के पुण्यतिथि में शिरकत होंगे.
कई कार्यक्रम में होंगे शामिल
इसके साथ ही अटल पूर्वांचल कार रन की प्रेस कांफ्रेंस में भी वो शामिल होंगे. इसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी 4 बजे उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होना है. साथ ही देर शाम पटना के होटल चाणक्य में आयोजित डॉक्टर श्रीनिवास के जयंती समारोह में भी शिरकत करेंगे.