बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना गैंगरेप पर बिफरे रविशंकर प्रसाद, बोले- दुष्कर्म के दोषियों पर हो अतिशीघ्र कार्रवाई - पटना में बंदूक की नोक पर दुष्कर्म की घटना

घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रशासन से आग्रह किया कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित कर इस पूरे प्रकरण की जांच की जानी चाहिए और जल्द से जल्द सजा दी जाए.

रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

By

Published : Jan 7, 2020, 11:57 PM IST

पटना: पटनासाहिब लोकसभा सांसद सह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजधानी स्थित बोरिंग रोड इलाके में एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में सुनकर काफी पीड़ा हुई है. इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.

बता दें कि घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रशासन से आग्रह किया कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित कर इस पूरे प्रकरण की जांच की जानी चाहिए और जल्द से जल्द सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें- पटना में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात, अब तक नहीं हो सकी आरोपियों की गिरफ्तारी

बंदूक के बल पर घटना को दिया अंजाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात हथियार के बल पर बदमाशों ने बीबीए की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले के बाद पूरे इलाके में सनसनी का फैल गई. फिलहाल पटना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पीड़िता ने सुनाई आपबीती
घटना के बाद आपबीती बताते हुए पीड़िता ने पटना के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पीड़िता के मुताबिक 2 दिनों पहले विनायक सिंह रॉकर जो अपने आप को इस इलाके का दादा बताता है, उसने पीड़िता को प्रपोज करते हुए कहा कि वो उसके साथ रहे. रॉकर ने पीड़िता से कहा कि उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन पीड़िता ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. इसके बाद जो कुछ हुआ, वो ह्रदय को झकझोर देने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details