बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: रविशंकर प्रसाद ने बताए केंद्रीय बजट के लाभ, कहा..' बजट में बिहार को मिला पूरा सहयोग' - ETV Bharat News

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय बजट से बिहार को मिलने वाले लाभ (benefits of union budget to Bihar ) की लंबी फेहरिश्त पेश की. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में विकास दर टॉप 10 के अंदर है. बिहार जैसे राज्य के बजट का 80% हिस्सा केंद्र से मिलता है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 4:30 PM IST

रविशंकर प्रसाद ने गिनाई केंद्रीय बजट से बिहार को होने वाले फायदे

पटना: केंद्र सरकार ने जो बजट लाया है. उसे लेकर भाजपा उत्साहित है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद(Former Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने महागठबंधन नेताओं को कटघरे में खड़ा किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार जैसे राज्यों को केंद्र का भरपूर सहयोग मिलता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार जैसे राज्य को केंद्र का भरपूर सहयोग मिल रहा है. महागठबंधन नेता सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. देश की आजादी के 75 साल का बजट है अमृत काल का बजट है.

ये भी पढ़ेंःBihar Crime: पटना बवाल पर बोले रविशंकर- 'केंद्र का खाब देखने का ये मतलब नहीं कि बिहार डूबो दीजिए..'

गरीब और युवाओं के लिए है बजटः रविशंकर ने कहा कि यह बजट किसान, वंचित, गरीब, मध्यवर्ग और युवा के लिए है. 20 लाख करोड़ का बजट पशुपालन पर रखा गया है. बजट में किसान को पैसा आवंटित किया गया है. टैक्स का स्लैब बढ़ाया गया है. खादी को बढ़ावा देने के लिए स्किल्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम और बढ़ाया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेविंग अकाउंट की सीमा 4.30 लाख से बढ़ाकर 9 लाख कर दी गई है. पीएम आवास योजना की राशि 66% बढ़ाई गई है. 157 मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे.सड़कों और बिजली के संरचना के विकास के लिए राशि आवंटित की गई है.

पटना को जाम से मिलेगी मुक्तिः पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना में लोगों को कंकड़बाग एनएच 30 से जाम से निजात दिलाने के लिए अनिसाबाद से एलिवेटेड रोड बन रही है. इस कारण से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. फतुहा में लॉजिस्टिक पार्क बन रहा है, जो 1000 करोड़ रुपये की योजना है. नीतीश कुमार हम लोगों के खिलाफ कुछ भी बोले, मगर हम लोगों ने बिहार में काफी काम किया और आने वाले समय में भी करते रहेंगे. देश को 50 एयरपोर्ट मिलने जा रहे हैं. बिहार इसका फायदा ले, बिहार सरकार को हम सहयोग करने के लिए काम कर रहे हैं. यूपीए की सरकार में लालू प्रसाद भी केंद्रीय मंत्री थे. बिहार को क्या मिला यह सब जानते हैं.

"बिहार जैसे राज्य को केंद्र का भरपूर सहयोग मिल रहा है. महागठबंधन नेता सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. यूपीए की सरकार में लालू प्रसाद भी केंद्रीय मंत्री थे. बिहार को क्या मिला यह सब जानते हैं. 20 लाख करोड़ का बजट पशुपालन पर रखा गया है. पीएम आवास योजना की राशि 66% बढ़ाई गई है. पटना में लोगों को कंकड़बाग एनएच 30 से जाम से निजात दिलाने के लिए अनिसाबाद से एलिवेटेड रोड बन रही है"- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details