बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लौह पुरुष की जयंती: पटना की सड़कों पर रविशंकर प्रसाद ने लगाई एकता की दौड़ - run for unity in patna

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की एकता के प्रतीक हैं. उन्होंने 560 रियासतों को भारत में मिलाकर देश को एकीकृत किया था.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व अन्य

By

Published : Oct 31, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:36 PM IST

पटनाः लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर राजधानी पटना में एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, बीजेपी विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया और अरुण सिन्हा भी शामिल हुए. इस अवसर पर हजारों लोगों ने राजधानी पटना की सड़कों पर दौड़ लगाई.

रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

'सरदार पटेल भारत की एकता के प्रतीक हैं'
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता के प्रतीक हैं. उन्होंने 560 रियासतों को भारत में मिलाकर देश को एकीकृत किया था. निश्चित तौर पर एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को हम लोग एकता दिवस के रूप में मनाते हैं. आज हम लोग गौरवान्वित हैं कि पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया था.

शहीद स्मारक पर लगा पोस्टर

रविशंकर ने दी लोगों को बधाई
एकता दौड़ बिहार विधान सभा के सामने सतमूर्ति से शुरू होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल गोलंबर तक पहुंची. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोगों को देश मे एकता कायम करने के लिए बधाई भी दी. बता दें कि आज यानी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. इस मौके पर पूरे देश में एकता दौड़ का आयोजन किया गया है. स्कूलों में भी छात्र- छात्राओं में राष्ट्रीयता की समझ बढ़ाने और राष्ट्रीय एकता के महत्व को बताने के लिए दौड़, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं.

एकता दौड़ में रविशंकर प्रसाद व अन्य
Last Updated : Oct 31, 2019, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details