पटना:केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Parasad) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कोरोना वैक्सीन को लेकर निशाना साधा और पूछा कि क्या उन्होंने टीका लिया? अगर अबतक वैक्सीन नहीं ली है तो बिना देरी किए जल्दी टीका लगवा लें. टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centers) का जायजा लेने के दौरान रविशंकर प्रसाद ने उम्मीद जताई कि तय समय तक हम वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग में उम्मीद की किरण बना 'योग', मेगा टीकाकरण अभियान काे बनाएं सफल- अश्विनी चौबे
'राहुल गांधी भी वैक्सीन लें'
केंद्रीय मंत्री और स्थानीय बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर तंज कसा. साथ ही कहा कि बहुत सारे लोग अभी भी वैक्सीन को लेकर भ्रमित हैं. ऐसे में वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी कहना चाहते हैं कि अगर उन्होंने कोरोना का टीका नहीं लिया है तो जरूर ले लें.
5 केंद्रों का लिया जायजा
रविशंकर प्रसाद ने वैक्सीनेशन सेंटर के भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत पटना के एएन कॉलेज में बने वैक्सीनेशन सेंटर से की. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि योग दिवस के मौके पर एक बार फिर से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सघन वैक्सीनेशन अभियान दोबारा शुरू हुआ है. पीएम चाहते हैं कि सभी केंद्रीय मंत्री वैक्सीनेशन सेंटर पर खुद जाएं और वहां का हालचाल जानें. लिहाजा वे अपने संसदीय क्षेत्र के 5 सेंटरों का भ्रमण कर रहे हैं.
आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी वैक्सीन
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले चाहे चेचक की बात हो या फिर पोलियो के टीके की, सभी तरह की वैक्सीन विदेशों से आती थी. मगर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के तहत निर्णय लिया कि देश में ही कोरोना से लड़ाई के लिए स्वदेशी वैक्सीन से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो. इसके लिए अप्रैल 2020 में टास्क फोर्स बना और जनवरी 2021 में वैक्सीनेशन अभियान को शुरू करने के लिए देश में बनी वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गई.
28 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी तक 28 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, जो की बड़ी उपलब्धि है. वहीं, बिहार में भी लगभग 1.60 करोड लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. उन्होंने कहा कि देश में दिसंबर तक 185 करोड़ डोज देने का लक्ष्य है. हमें पूरा विश्वास है कि हम इस टारगेट को पूरा कर लेंगे.
अन्य देशों की तुलना में अधिक टीकाकरण
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह बात हमें नहीं भूलनी चाहिए कि देश की आबादी 130 करोड़ से अधिक है, जबकि ब्रिटेन की आबादी 7 करोड़ और कनाडा की आबादी 3.50 करोड़ है. वहीं अमेरिका की आबादी लगभग 33 करोड है. ऐसे में देश में अब तक 28 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन हो चुका है, यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की समीक्षा बैठक, अस्पताल को दिए 180 पीपीई कीट
लोगों से टीका लेने की अपील
पटना साहिब (Patna Sahib) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह लोगों से अपील करना चाहते हैं कि हिम्मत के साथ वैक्सीनेशन अभियान में सामने आएं और वैक्सीन लें. उन्होंने कहा कि वे खुद, तमाम केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री भी वैक्सीन ले चुके हैंं. सभी लोग स्वस्थ हैं, ऐसे में वैक्सीन से बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है.