पटना:सोमवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना पहुंचे. वहां उन्होंने पटना सिटी के लोगों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने मेहंदीगंज में उपडाकघर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री ने यह घोषणा की कि राजधानी पटना के बांकीपुर में डिविजनल डाकघर के बाद अब पटना सिटी में भी डिविजनल डाकघर खुलेगा.
पटना सिटी में रविशंकर प्रसाद ने किया उपडाकघर का उद्घाटन - मेहंदीगंज में उपडाकघर
मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाकघर में जो भी सेवाएं उपलब्ध हैं लोगों को उनका लाभ लेना चाहिए. जिसमें सबसे ज्यादा जोर सुकन्या योजना को दिया.
मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाकघर में जो भी सेवाएं उपलब्ध हैं लोगों को उनका लाभ लेना चाहिए. जिसमें सबसे ज्यादा जोर सुकन्या योजना को दिया. उन्होंने सुकन्या योजना के तहत खुले खातों का पासबुक बेटियों को सौंपा. मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की सराहना की.
पीएम की सराहना की
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में देश मोदी के नेतृत्व में समृद्ध और शक्तिशाली हो रहा है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 और तीन तलाक को खत्म कर मोदी ने आतंकवाद पर वार किया है. मौके पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.