पटना: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के लिए निश्चित तौर पर कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इसको लेकर सरकार ने नए नियम बनाए हैं. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोच-समझकर बोलने की नसीहत भी दी.
मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार कहते हैं कि भारत रेप-कैपिटल बन गया है. उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए. राहुल गांधी के इस तरह के बयान से दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही है. इससे बुरा असर पड़ता है. कानून मंत्री ने पूछा है कि जहां कांग्रेस की सरकार है क्या वहां दुष्कर्म नहीं हो रहा है?
कानून मंत्री ने दी जानकारी
मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बहुत जल्द 1 हजार से ज्यादा फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाएगा. जिससे कि जल्द से जल्द इस तरह के कांडों में सुनवाई हो सके. उन्होंने बताया कि नए कानून के मुताबिक 2 महीने में ट्रायल का प्रावधान है. साथ ही 6 महीने में सजा सुनाई जाती है.
मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान ये भी पढ़ें:CM नीतीश से मिले ब्राजील के राजदूत, मुख्यमंत्री ने डेलीगेशन को बिहार भ्रमण का दिया न्यौता
सभी राज्यों के सीएम को लिखेंगे पत्र
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दुष्कर्म की वारदातों के लिए वे हर राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वाले हैं कि ऐसे मामलों को तेजी से निपटाया जाए. मौके पर रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष को सलाह दी है कि दुष्कर्म जैसी वारदातों पर राजनीति ना करें.