बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस की भारत बचाव रैली नहीं, राहुल गांधी की जमाव रैली थी : रविशंकर प्रसाद - Citizenship Amendment Act

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के रैली में प्रियंका गांधी ने भी कहा है कि राहुल गांधी उनके नेता हैं, तो यह सब उनको दोबारा से जमाने की कोशिश की जा रही है.

पटना
पटना

By

Published : Dec 14, 2019, 8:32 PM IST

पटना: कांग्रेस के भारत बचाओ रैली पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत बचाव रैली नहीं, राहुल गांधी की जमाव रैली थी. राहुल गांधी बार- बार फेल हो जाते हैं. उन्हें दोबारा से लांच किया जा रहा है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी 2014 में फेल कर गए. 2019 में फेल कर गए. कांग्रेस का यह अंदरूनी मामला है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को जवाब देना होगा कि कांग्रेस पार्टी टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ क्यों थी? अनुच्छेद 370 का विरोध क्यों कर रहे थे? कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा. लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

रविशंकर प्रसाद का बयान

सरकार की गिनाई उपलब्धता
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की रैली में प्रियंका गांधी ने भी कहा है कि राहुल गांधी उनके नेता हैं, तो यह सब उनको दोबारा से जमाने की कोशिश की जा रही है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी देश के आत्मविश्वास को कमजोर करने की कोशिश न करें. कांग्रेस के सांसद 44 से 52 हो गए. राहुल गांधी नारी समाज को अपमानित नहीं करें. हाई कोर्ट के सभी मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा गया है.

ये भी पढ़ें:CAB पर विवाद के बाद आज पहली बार CM नीतीश से मिलेंगे प्रशांत किशोर

'कांग्रेस भ्रम फैलाना बंद करे'

नागरिकता संसोधन कानून को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के विरोध में नहीं है. यह धर्म की वजह से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगिनस्तान में प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने के लिए कानून बनाया गया है. उनका स्वागत है. मुस्लिम सुरक्षित हैं. कांग्रेस भ्रम फैलाना बंद करे. वहीं, उन्होंने सरकार की उपलब्धता भी गिनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details