पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बाढ़ बख्तियारपुर विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने राफेल पर बयान देते हुए कहा कि विपक्ष राफेल के नाम पर जनता के मन में भ्रम पैदा कर रहा है. इसे लेकर विपक्ष जो भी सवाल खड़ा कर रहा है बेबुनियादी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी दलीलों को खारिज कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष एकजुट होकर राफेल के खिलाफ प्रायोजित प्रचार कर रहा है. जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया तो फिर सवाल उठाने का प्रश्न नहीं उठता.
रविशंकर प्रसाद का राफेल पर बयान भारत के लिए राफेल जरूरी
इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत के लिए राफेल जरूरी है. भारतीय वायुसेना के लिए ऐसा मारक बेहद जरूरी था लेकिन 30 सालों से सेना को नहीं मिल पाया था. अब मोदी सरकार ने इसे सेना को दिया है. साथ ही वे बोले कि राफेल पर भारत सरकार का पक्ष बहुत ही मजबूत है.
प्रायोजित प्रचार पूरी तरह गलत
सुप्रीम कोर्ट इन आपत्तियों को रिजेक्ट कर चुका है और आगे रिव्यू पेटीशन में भी उसको डिसमिस करेंगे. राहुल गांधी की अगुवाई में जो प्रायोजित प्रचार हो रहा है वह पूरी तरह गलत है.
विपक्ष के आरोप बेबुनियाद
चुनावी कार्यक्रम में बख्तियारपुर आए रविशंकर प्रसाद ने बख्तियारपुर विधायक रणवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया के होटल पर पत्रकारों के से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.