बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी पर बनाऊंगा भोजपुरी फिल्म, उनसे बहुत प्रभावित हूं- रवि किशन

रवि किशन ने कहा कि मेरे दिमाग में भोजपुरी सिनेमा में कई चीजें करने के लिए हैं. मोदी जी पर भी बायोपिक बनाएंगे ताकि भोजपुरी समाज भी उनके जीवन के बारे में जानें.

रवि किशन, बीजेपी सांसद

By

Published : Sep 9, 2019, 6:25 PM IST

पटना:बिहार दौरे पर राजधानी पहुंचे गोरखपुर के बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन ने कहा कि वो भोजपुरी में पीएम मोदी की फिल्म बनाने की सोच रहे हैं. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में रवि किशन ने ये बात कही. उन्होंने मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने के पर बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं.

रवि किशन ने कहा कि वो तमाम बड़ी हस्तियों जैसे स्वामी विवेकानंद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर भी भोजपुरी फिल्म बनाने के लिए काम शुरू करेंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि राजनीति में आने के बाद मैं फिल्मों से अलग हो जाऊंगा. उन्होंने कहा कि वो अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में ही स्टूडियो बनाएंगे औेर फिल्मों की शूटिंग करेंगे. साथ में जनता की सेवा भी होगी.

रवि किशन, बीजेपी सांसद

'भोजपुरी से जुड़े लोग अच्छे से समझेंगे'
रवि किशन ने कहा कि मेरे दिमाग में भोजपुरी सिनेमा में कई चीजें करने के लिए हैं. मोदी जी पर भी बायोपिक बनाएंगे ताकि भोजपुरी समाज भी उनके जीवन के बारे में जानें. इसके अलावा स्वामी विवेकानंद और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर भी भोजपुरी फिल्म बनाने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के जीवन से मैं बहुत प्रभावित हूं. 2014 में मोदी जी ने जब शौचालय के बारे में बात की. उस दिन से मैं प्रभावित हो गया क्योंकि ऐसा मैंने पहली बार देखा था कि किसी प्रधानमंत्री की भी यह सोच हो सकती है.

अक्षय कुमार की तरह करूंगा फिल्में...
रवि किशन ने कहा कि मैं भोजपुरी में अब वैसी फिल्में करूंगा जैसी अक्षय कुमार करते हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं. वहीं, पटना के बीजेपी कार्यालय में चल रही प्रेस वार्ता में रविकिशन ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीओके ही नहीं पूरा पाकिस्तान हमारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details