पटनाः बीजेपी के स्ट्रार प्रचारक और सांसद रवि किशन लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में मतदान हुआ है. खासकर महिलाओं ने एनडीए प्रत्याशी को वोट किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एनडीए की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. भारी बहुमत से उनकी सरकार बनने जा रही है.
आ रही है NDA की सरकार, विपक्षियों का हो जाएगा स्वाहा: रवि किशन
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में वोटिंग हुई है. चुनाव के बाद एनडीए की सरकार की आ रही है और तमाम विपक्षी पार्टियों और विरोधियों का स्वाहा हो जाएगा.
तेजस्वी हैं जंगलराज के युवराज
रवि किशन ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि वह जंगलराज के युवराज हैं. बिहार की जनता एक बार भी से जंगलराज और लालटेन युग में नहीं लौटना चाहती. उन्होंने कहा कि जो लोग उस दौर के अंधेरे को देखे हैं, वह युग की कल्पना नहीं करना चाहते. एनडीए के शासन में बिहार में उजाला हुआ है. लोग इसी युग में जीना चाहते हैं.
'विपक्षियों का हो जाएगा स्वाहा'
बीजेपी के स्ट्रार प्रचारक ने कहा कि भारी बहुमत से उनकी सरकार बन रही है. इस चुनाव में तमाम विपक्षी पार्टियों और विरोधियों का स्वाहा हो जाएगा. बता दें कि 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.