बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांधी मैदान में नहीं.. यहां जलेगा दशानन, देखें Etv Bharat पर Live - etv bharat

राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 1955 से शुरू हुआ रावण वध कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के कारण इस बार भी नहीं किया जा रहा है. सांकेतिक तौर पर इस बार कालिदास रंगालय में रावण का पुतला जलाया जाएगा. देखें ईटीवी भारत पर लाइव..

पटना के कालीदास रंगालय में रावण दहन का कार्यक्रम
पटना के कालीदास रंगालय में रावण दहन का कार्यक्रम

By

Published : Oct 15, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 3:05 PM IST

पटनाः विजयादशमी के मौके पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में रावण वध कार्यक्रम पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण आयोजित नहीं किया जा रहा है. इस साल पटना के कालिदास रंगालय (Kalidas Rangalaya) में सांकेतिक तौर पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाएंगे. जिसका सीधा प्रसारण ईटीवी भारत के माध्यम से किया जाएगा.


ये भी पढ़ेंःबिहार के इस गांव में होती है दशानन की पूजा, ग्रामीण बोले- 'रावण पूरी करते हैं हमारी मनोकामना'

पटना के कालिदास रंगालय में होने वाले रावण वध कार्यक्रम को आखिरी और मूर्त रूप देने में आयोजक जुटे हुए हैं. आज शाम 4 बजे से रावण वध कार्यक्रम की शुरुआत कालिदास कार्यालय में की जाएगी. जिसका सीधा प्रसारण ईटीवी भारत पर शाम चार बजे से होगा. इसका सीधा प्रसारण हमारे दर्शक हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देख सकते हैं.

रावण दहन कार्यक्रम को लेकर कालिदास रंगालय परिसर में रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले खड़े कर दिए गए हैं. इस साल रावण कुंभकरण और मेघनाथ के साथ-साथ कोरोना के पुतले को भी दशहरा कमेटी के आयोजक जलाएंगे. इसकी जानकारी देते हुए दशहरा कमेटी के आयोजक ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पूरा विश्व त्रस्त हो गया है. इसलिए इस बार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों के साथ-साथ कोरोना के पुतले को जलाकर इस संक्रमण से छुटकारा पाने की विनती भगवान से की जाएगी.

कालिदास रंगालय में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को सोशल साइट या दूरदर्शन के माध्यम के साथ-साथ ईटीवी भारत के डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से भी दर्शक देख सकते हैं. कालिदास रंगालय में कम जगह होने के कारण काफी सतर्कता पूर्वक आयोजन किया है. हालांकि आयोजक कहते हैं कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कालिदास रंगालय के नजदीक दमकल की गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

बता दें कि गुरुवार से ही पटना के कालिदास रंगालय में कार्यक्रम की शुरुआत रामलीला से हो गई है. गुरुवार को कालिदास रंगालय में रामलीला का आयोजन किया गया है और आज रावण वध का कार्यक्रम होगा. वहीं शनिवार को भरत मिलाप का आयोजन दशहरा कमेटी की ओर से किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःविजयादशमी उत्‍सव पर RSS ने किया शस्‍त्र पूजन, जानिए क्यों की जाती ये पूजा

Last Updated : Oct 15, 2021, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details