पटना: राजधानी पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान एक बार फिर से 2 वर्षों के बाद रावण वध कार्यक्रम (Ravan Dahan at Gandhi Maidan in Patna)का गवाह बनने जा रहा है. पटना के गांधी मैदान में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को खड़ा करने की प्रक्रिया सुबह से ही शुरू कर दी गई है. दशहरा कमेटी के लोग लगातार रावण वध कार्यक्रम की मॉनिटरिंग पटना के गांधी मैदान में करते नजर आ रहे हैं. पटना जिला प्रशासन ने इस वर्ष गांधी मैदान के सभी एंट्री और एग्जिट गेट पर मजिस्ट्रेट रैंक अधिकारियों के साथ पटना पुलिस बल के जवानों को तैनात किया है और गांधी मैदान के सभी इंट्री और एग्जिट गेट कार्यक्रम के शुरू होने से लेकर कार्यक्रम के समाप्ति तक खुले रहेंगे.
पढ़ें-पटना के गांधी मैदान में आज होगा रावण दहन, जानें क्या है मुहूर्त
2014 में हुआ था हादसा: बता दें कि वर्ष 2014 में गांधी मैदान में हुए हादसे के दौरान कई दर्जन लोग घायल हुए थे, वहीं कई दर्जनों लोग मारे गए थे. इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन और पटना पुलिस ने इस वर्ष पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए हैं. गांधी मैदान के अंदर सीसीटीवी कैमरे से क्राउड की निगरानी की जाएगी तो वहीं वाच टावर के जरिए ड्रोन उड़ाने वाले लोगों पर नकेल कसने की कार्रवाई की जाएगी.
दशहरा कमेटी के आयोजक मुस्तैद: गांधी मैदान में दशहरा कमेटी के आयोजक कमल नोपनी सुबह से ही रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने में जुटे हुए हैं. वहीं 2 साल के बाद लोगों में रावण वध कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है, लाखों लोगों के इस कार्यक्रम में जुटने की आशंका जताई गई है और पुतलो को बारिश से बचाने मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं.