बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के गांधी मैदान में आज होगा रावण दहन, जानें क्या है मुहूर्त - दुर्गा पूजा 2022

पटना के गांधी मैदान में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रावण दहन कार्यक्रम  होगा. पूजा समिति की और से 70 फीट का रावण, 65 फीट का मेघनाद और 60 फीट के कुंभ के पुतला का निर्माण किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

रावण दहन
रावण दहन

By

Published : Oct 5, 2022, 7:06 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 7:18 AM IST

पटना:विजयादशमी यानी दशहरा 5 अक्टूबर 2022 को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण काल के 2 साल बाद इस बार दुर्गा पूजा की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है. आज ही पटना के गांधी मैदान में हर साल की तरह रावण वध (RavanDahan program at Gandhi Maidan in Patna) का कार्यक्रम भी होगा, इसके बाद आतिशबाजी भी होगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- पटना गांधी मैदान में पहुंचे कमिश्नर और SSP, रावण दहन स्थल का किया निरीक्षण

बनवाया गया 70 फिट का रावणः पटना के गांधी मैदान में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रावण दहन समारोह शाम 4.30 से 5.30 बजे के बीच संपन्न होगा. जहां रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला बनाया गया है. 70 फीट के रावण, 65 का मेघनाथ और 60 फीट के कुंभकरण का पुतला तैयार है. दशहरा कमिटी के अध्यक्ष कमल नेपानी ने जानकारी दिया है कि इस बार 70 फिट का रावण बनवाया गया है. इसे बनाने के लिए पटना और गया के 10 कारीगर लगाए गए हैं.

"रावण वध कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान और उसके बाहर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है. एक अस्थाई थाने का निर्माण करवाने के साथ परिसर के अंदर मुकम्मल सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे तीसरी निगाह से भी सुरक्षा की निगरानी की जाएगी. दशहरा रावण वध कार्यक्रम को 6 शिक्षकों में बांट दिया गया है, इसके साथ ही कई एजेंसियों को लगाकर मैदान की साफ-सफाई भी करवा ली जाएगी. पटना नगर निगम के अधिकारियों को गांधी मैदान और उसके आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के आदेश भी जारी किए गए हैं."- कुमार रवि, पटना प्रमंडलीय आयुक्त

"पिछले कई सालों से रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का पुतला बनाते आ रहे हैं. इस बार भी बनाने के लिए बुलाया गया था. एक छोटा सा लंका भी तैयार किया जाता है और आतिशबाजी के लिए जब रावण, मेघनाथ और कुंभकरण गांधी मैदान में खड़ा हो जाता है. उसी समय आतिशबाजी लगाया जाता है."- मोहम्मद अफसर, कारीगर

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम: आपको बता दें कि आज होने वाले रावण वध की तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से की गई है. जिला प्रशासन की तरफ से लगातार गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया है. इस बार दुर्गा पूजा को लेकर के लोगों में काफी खुशी है, क्योंकि कोरोना काल के 2 साल बाद इस बार लोग दुर्गा पूजा भी घूम रहे हैं और रावण वध भी देखने पहुंचेंगे. ऐसे में गांधी मैदान में पहुंचने वाले भीड़ को नियनंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से खासा इंतजाम किया गया है.

Last Updated : Oct 5, 2022, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details