पटना(मसौढ़ी): दशहरा यानी विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में मसौढ़ी में विजयादशमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस मौके पर गांधी मैदान में रावण दहन (Ravan Dahan In Masaurhi) का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, एएसपी वैभव शर्मा और एसडीएम अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कोराना काल के दो साल बाद हो रहे रावण दहन को देखने के लिए हजारों की भीड़ पहुंची थी.
यह भी पढ़ें:पटना के गांधी मैदान में धू-धूकर जला रावण, नीतीश कुमार ने भी थामा तीर
खचाखच भरा था गांधी मैदान:मसौढ़ी का गांधी मैदान दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. इसके अलावा आसपास के जितने भी बिल्डिंग थे. वहां दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई थी. इससे पहले राम लक्ष्मण सीता का शोभायात्रा निकाला गया, जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गांधी मैदान पहुंचा. उसके बाद लंका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें:पटना गांधी मैदान में पहुंचे कमिश्नर और SSP, रावण दहन स्थल का किया निरीक्षण
बुराई पर अच्छी की हुई जीत : गांधी मैदान में विधिवत पहलेमेघनाथ, उसके बाद कुंभकरण और उसके बाद रावण का दहन किया गयाय इसके साथ ही अहंकार और पाप का अंत हुआ और सत्य की जीत हुई. दर्शनों ने भी पूरे उत्साह के साथ जय श्रीराम के जयकारे लगाएं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी विधि व्यवस्था और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. भीड़ प्रबंधन के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था. पुलिसकर्मी वॉच टावर के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी भीड़ पर नजर बनाए हुए थे.