पटना:राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने भगवान राम और लक्ष्मण को तिलक कर आरती की. इसके बाद युद्ध का मंचन चला. वहीं भगवान राम ने रावण का वध किया.
पटना के गांधी मैदान में हुआ रावण वध, सीएम नीतीश समेत कई नेता रहे मौजूद - ravan dahan in gandhi
विजयादशमी के मौके पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन किया गया. रावण दहन के साथ ही बुराई पर अच्छाई की विजय हुई है.
पटना के गांधी मैदान में हुआ रावण वध, सीएम नीतीश समेत कई नेता रहे मौजूद
दशहारा के मौके पर आज असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक 'रावण वध' किया गया. इस बार 75 फीट का रावण दहन हुआ. अन्य साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा आतिशबाजी नहीं की गई. पिछले दिनों बारिश के पानी की वजह से आई प्राकृतिक आपदा के बाद शहर एक भयावह दौर से गुजर रहा है.
- रावण-वध के पहले युद्ध का मंचन हुआ.
- रशियन कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की प्रस्तुति दी.
- गांधी मैदान में कई कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की.
- विधानसभा अध्यक्ष समेत कई नेता मंत्री मौजूद रहे.
- सीएम नीतीश ने भगवान राम-लक्ष्मण को तिलक कर उनकी आरती की.
- सीएम नीतीश समेत कई नेता मंत्री गांधी मैदान पहुंचे.
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा मौजूद रहे.
- खूबसूरत झांकियों के बीच राम-लक्ष्मण गांधी मैदान में पहुंचे.
- रावण वध को देखने के लिए दूर-दराज से लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे हुए हैं.
- गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर-कसर बाकी न रहे, इसे लेकर जिला प्रशासन और पटना पुलिस की टीम लगातार गांधी मैदान की सुरक्षा जांच में जुटी हुई है.
- वहीं, गांधी मैदान में कुल 63 सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है.
- इसके साथ ही एक अस्थाई थाना भी बनाया गया है, जिसमें कुल 11 अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं.
- गांधी मैदान के सभी द्वार पर पटना पुलिस के जवान रहे तैनात.
गांधी मैदान में वर्ष 1955 से हो रहा रावण वध
Last Updated : Oct 8, 2019, 9:19 PM IST