बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के गांधी मैदान में हुआ रावण वध, सीएम नीतीश समेत कई नेता रहे मौजूद - ravan dahan in gandhi

विजयादशमी के मौके पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन किया गया. रावण दहन के साथ ही बुराई पर अच्छाई की विजय हुई है.

पटना के गांधी मैदान में हुआ रावण वध, सीएम नीतीश समेत कई नेता रहे मौजूद

By

Published : Oct 8, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 9:19 PM IST

पटना:राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने भगवान राम और लक्ष्मण को तिलक कर आरती की. इसके बाद युद्ध का मंचन चला. वहीं भगवान राम ने रावण का वध किया.

दशहारा के मौके पर आज असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक 'रावण वध' किया गया. इस बार 75 फीट का रावण दहन हुआ. अन्य साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा आतिशबाजी नहीं की गई. पिछले दिनों बारिश के पानी की वजह से आई प्राकृतिक आपदा के बाद शहर एक भयावह दौर से गुजर रहा है.

ऐसे हुआ रावण वध
  • रावण-वध के पहले युद्ध का मंचन हुआ.
  • रशियन कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की प्रस्तुति दी.
    जलता रावण
  • गांधी मैदान में कई कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की.
  • विधानसभा अध्यक्ष समेत कई नेता मंत्री मौजूद रहे.
    भगवान राम ने साधा निशाना
  • सीएम नीतीश ने भगवान राम-लक्ष्मण को तिलक कर उनकी आरती की.
  • सीएम नीतीश समेत कई नेता मंत्री गांधी मैदान पहुंचे.
    भगवान राम और लक्ष्मण को तिलक करते सीएम
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा मौजूद रहे.
  • खूबसूरत झांकियों के बीच राम-लक्ष्मण गांधी मैदान में पहुंचे.
    दीप प्रज्वलित करते सीएम नीतीश कुमार
  • रावण वध को देखने के लिए दूर-दराज से लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे हुए हैं.
  • गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर-कसर बाकी न रहे, इसे लेकर जिला प्रशासन और पटना पुलिस की टीम लगातार गांधी मैदान की सुरक्षा जांच में जुटी हुई है.
    मंच पर मौजूद सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा
  • वहीं, गांधी मैदान में कुल 63 सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है.
  • इसके साथ ही एक अस्थाई थाना भी बनाया गया है, जिसमें कुल 11 अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं.
    सीएम नीतीश ने की भगवान राम की आरती
  • गांधी मैदान के सभी द्वार पर पटना पुलिस के जवान रहे तैनात.

गांधी मैदान में वर्ष 1955 से हो रहा रावण वध

गांधी मैदान पहुंचे भगवान राम और लक्ष्मण
गांधी मैदान में दशहरा के मौके पर पहली बार वर्ष 1955 में 'रावण वध' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बाद अपरिहार्य कारणों के कारण तीन वर्ष छोड़ दें तो प्रतिवर्ष यह आयोजन होता आ रहा है.
Last Updated : Oct 8, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details