पटना: राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज यानी मंगलवार शाम को 4:00 बजे रावण वध कार्यक्रम शुरू होगा. इसको लेकर गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की पैनी निगाह है. वहीं, एहतियातन गांधी मैदान की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता लगातार सुरक्षा जांच में लगे हैं.
पूरे परिसर पर CCTV की नजर
वही, गांधी मैदान में कुल 63 सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही एक अस्थाई थाना भी बनाया गया है, जिसमें कुल 11 अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं. गांधी मैदान के सभी द्वार पर पटना पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
आपको बताते चलें कि आज शाम 4:00 बजे होने वाले रावण वध को देखने के लिए दूर-दराज से लोग पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचते हैं. गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर-कसर बाकी न रहे, इसे लेकर जिला प्रशासन और पटना पुलिस की टीम लगातार गांधी मैदान की सुरक्षा जांच में जुटी हुई है.
सुरक्षा में तैनात डॉग स्कॉयड दस्ता दहन से पहले धाराशाई हुआ था पुतला
रावण वध के कार्यक्रम से पहले ही सोमवार को रावण का पुतला धाराशाई होकर चारों खाने चित हो गया था. दिन में ही कारीगरों ने रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को खड़ा कर दिया था. रावण का पुतला खड़ा होते ही उसी समय झुक गया था. इसी बीच, मजदूरों ने काम करना शुरू ही किया ही था कि शाम के अंधेरे में रावण का पुतला गिरने की खबर आई. पूरे महकमे में हड़कंप मच गई. वहीं, मजदूर बाल-बाल बच गए और जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई.
फिर होगी असत्य पर सत्य की विजय!
दशहारा के मौके पर आज असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक 'रावण वध' किया जाएगा. इस बार 75 फीट का रावण दहन होगा. अन्य साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा आतिशबाजी नहीं की जाएगी. पिछले दिनों बारिश के पानी की वजह से आई प्राकृतिक आपदा के बाद शहर एक भयावह दौर से गुजर रहा है.
रावण दहन को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गांधी मैदान में वर्ष 1955 से हो रहा रावण वध
गांधी मैदान में दशहरा के मौके पर पहली बार वर्ष 1955 में 'रावण वध' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बाद अपरिहार्य कारणों के कारण तीन वर्ष छोड़ दें तो प्रतिवर्ष यह आयोजन होता आ रहा है. गांधी मैदान में आज कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रावण दहन समारोह शाम 4.30 से 5.30 बजे के बीच संपन्न होगा.
रशियन कलाकार देंगे भारतीय संस्कृति की प्रस्तुति
आज शाम 4:00 बजे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बार रावण वध देखने आने वाले लोगों के लिए कोलकाता से खास लाइटिंग कलाकार और पटाखा फोड़ने वाले कलाकार बुलाए गए हैं. पूरे आयोजन में सबसे खास बात यह है रशियन कलाकारों के द्वारा भारतीय संस्कृति को पटना के इसी ऐतिहासिक गांधी मैदान में लोगों के समक्ष दर्शाया जाएगा.