पटना: लॉकडाउन 4.0 में शहर में ऐसे कम ही समाजसेवी नजर आ रहे हैं, जो गरीबों के बीच कच्चा राशन और भोजन मुहैया करा रहे हैं. संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से रविवार को किदवईपुरी स्थित संजीवनी आई हॉस्पिटल के पास इलाके के 100 से ज्यादा गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए हॉस्पिटल के बाहर काफी सारे गोल घेरे बनाए गए थे जो 2 मीटर के अंतराल पर बने थे. राशन लेने आए लोग गोल घेरे में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
कूपन के जरिए बांटा गया राशन
इस मौके पर संत माइकल एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक और संजीवनी आई हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि इस एसोसिएशन ने पूरे लॉकडाउन पीरियड में शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर गरीबों के बीच राशन वितरण करने का काम किया है और आगे भी करेगी. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन किदवईपुरी इलाके को चुना गया है, जहां पहले से इलाके के गरीबों को चिन्हित कर उन्हें कूपन दिया जा चुका है. लोगों को अब यहां कूपन जमा कर उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.