पटना:कोरोना महामारीके कारण राज्य और केंद्र सरकार ने राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में अनाज बांटने का निर्णय लिया है. मई महीने में राज्य सरकार द्वारा मुफ्त अनाज बांटा जा रहा है, इसकी शुरुआत 8 मई से की गई है.
ये भी पढ़ें...राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया होगी शुरू, 30 दिन में घर पहुंचेगा कार्ड
10 जून तक कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त में अनाज
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने बताया कि वर्तमान समय तक तकरीबन 50% राशन कार्ड धारकों ने मुफ्त अनाज का लाभ ले लिया है और जो भी राशन कार्ड धारक शेष बचे हैं, उन्हें मुफ्त अनाज बांटा जाएगा. मुफ्त अनाज के लिए राज्य सरकार द्वारा समय बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया है. यानी जो राशन कार्ड धारक 30 मई तक अपने हिस्से का अनाज नहीं ले सकेंगे, वह 10 जून तक इसका लाभ ले सकेंगे.
'जिन जिलों में अनाज वितरण की रफ्तार धीमी है, उन्हें इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. राज्य में लॉकडाउन लागू है. ग्रामीण इलाकों में 12 बजे तक, वहीं शहरी इलाकों में 10 बजे तक ही दुकानें खुल रही हैं. जिसके कारण रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर है लेकिन किसी भी राशन कार्ड धारक को उसके हिस्से का अनाज लेने में कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.राज्य में तकरीबन 1करोड़ 75 लाख राशन कार्ड धारक हैं. राज्य में तकरीबन 50 हजार जन वितरण प्रणाली की दुकानें हैं. प्रतिमाह 4 लाख मैट्रिक टन अनाज का वितरण इन दुकानों के माध्यम से किया जाता है'. -विनय कुमार, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव