पटना: जिले के दानापुर में राशन कार्ड से कई लाभुकों के नाम हटा दिए जाने पर दियारा के पुरानी पानापुर पंचायत के कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. उन्होंने बीडीओ को नाम जोड़ने के लिए लिखित ज्ञापन दिया.
कार्डधारियों ने बताया कि कोरोना महामारी में पीडीएस दुकान से अनाज नहीं मिलने से लोग दाने-दाने के मोहताज हैं. उन्होंने पीडीएस डीलरों पर राशन का कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. सैकड़ों की संख्या में कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया.
मुखिया सहित प्रदर्शन करते लाभुक 5 माह से नहीं मिला राशन
प्रदर्शन कर रही कार्डधारी कमली देवी ने बताया कि पिछले पांच माह से उन्हें कार्ड होते हुए भी राशन नहीं दिया जा रहा है. कमली देवी ने बताया कि उनका नाम लिस्ट से डिलीट होने की जानकारी दी गई है. पॉश मशीन पर अगुंठा लगा लिया जाता है. बाद में कहा जाता है कि आपका नाम नहीं बता रहा है. जिससे सैकड़ो कार्डधारी को राशन नहीं मिल रहा है.
लोगों का नाम जोड़ने के बजाय कर दिया गया डिलीट
वहीं मुखिया सुभाष प्रसाद यादव ने बताया कि जनवरी में बिना सर्वे किए पंचायत के करीब 500 लोगों का नाम राशन कार्ड से डिलिट कर दिया गया. बाद में तत्कालीन बीडीओ ने गलती स्वीकार करते हुए नाम जुड़वाने को भरोसा दिलाया. लेकिन नाम नही जोड़ा गया. बल्कि एमओ द्वारा 250 और कार्डधारियों का नाम डिलिट कर दिया गया. जिससे लोगों को राशन नहीं मिल रहा है.