बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन में राशन कार्ड धारियों को जल्द कोरोना राशि मुहैया करवाएगी नीतीश सरकार - राजधानी पटना

कोरोना वायरस को लेकर बिहार में भी लॉक डाउन है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सभी राशन कार्ड धारियों को एक हजार रुपए कोरोना राशि के रुप में देने का निर्णय लिया था. यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी जाएगी.

patna
आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

By

Published : Apr 1, 2020, 7:38 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है. संकट की घड़ी में आपदा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. बिहार के सभी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. आपदा विभाग के तरफ से बाहर से आने वाले बिहारियों के लिए सुनिश्चित व्यवस्था की जा रही है साथ ही सभी राशन कार्ड धारियों को करोना राशि जल्द ही मुहैया करवा दी जाएगी.

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि सभी राशन कार्ड धारियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. जल्द ही सभी राशन कार्ड धारियों के अकाउंट में एक हाजार की राशि पहुंच जाएगी. मंत्री का कहना है कि कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए बिहार सरकार के निर्देश पर आपदा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. बॉर्डर इलाकों के अलावा बिहार के सभी जिलों में आपदा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. आपदा विभाग के तरफ से कम्युनिटी किचन और राहत शिविर चलाए जा रहे हैं.

आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

पूरे राज्य में चल रहा राहत शिविर और कम्युनिटी किचन

बता दें कि राजधानी पटना सहित बिहार के कई अन्य जिलों में राहत शिविर और कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं. बिहार के बॉर्डर इलाके में राहत शिविर लगाकर लोगों को चिकित्सा भी मुहैया करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details