उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज पटना:राष्ट्रीय लोक जनता दलके राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी जो स्थिति आज बन गई है, उससे काफी पीड़ा हो रही है. मुख्यमंत्री रहते उनके मंत्रीमंडल के सहयोगी तेजस्वी ढाई घंटा उन्हें इंतजार करवा रहे हैं जबकि पटना में ही वो मौजूद थे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तब जदयू का क्या हाल होगा यह सोचें?
ये भी पढ़े-Upendra Kushwaha Yatra: इसी महीने के अंत में शुरू होगी उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा
"मैं जो कह रहा था, वह सच होता दिख रहा है. यदि ऐसा नहीं है तो ललन सिंह को बयान क्यों वापस लेने लेना पड़ा?. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए . तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पद का ओथ लेना अब औपचारिकता ही बच गया है. डिप्टी सीएम जिस रूप में एक्ट कर रहे हैं, ओथ लेना ना लेना सिर्फ औपचारिकता बच गया है. आज नीतीश कुमार की जो स्थिति है उसे देखकर मन बहुत दुखी होता है. जदयू में रहते हुए हमने बहुत प्रयास किया लेकिन नीतीश कुमार ने उस पर ध्यान नहीं दिया."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल
उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना :राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा किनीतीश कुमार सबसे लंबे काल तक मुख्यमंत्री रहे हैं और उनको अपने मंत्रीमंडल के सहयोगी का 2 घंटे-ढाई घंटे इंतजार करना पड़े, यह देखकर अंदर से मन बहुत दुखी होता है. क्या हो गई है नीतीश कुमार की स्थिति?. ऐसा नहीं है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को फ्लाइट से आना था या किसी जरूरी काम में लगे हुए थे. पटना में चार कदम दूर पर आवास में मौजूद होने के बावजूद ढाई घंटे तक इंतजार करवाया जाता है.
"सीएम की ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं थी" :उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के लोगों ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते यह दुर्गति कर दी है. जनता दल यू के लोगों को सोचना चाहिए जब आरजेडी पूरी तरह से सत्ता में नहीं आई है तब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री रहते यह स्थिति बना दी है. जब सत्ता में नीतीश कुमार नहीं रहेंगे तब उनकी क्या स्थिति होगी?. ऐसे हम लोग वह स्थिति आने नहीं देंगे और इसीलिए हमने यह फैसला लिया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने RJD पर साधा निशाना :राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्षउपेंद्र कुशवाहा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि मैं जो कह रहा था यदि वह बात सही नहीं रहती तो ललन सिंह को अपनी बात वापस नहीं लेनी पड़ती. उसी का असर था की नीतीश कुमार को ढाई घंटे तक इंतजार करवाया गया. साफ है डील तो पक्की है. यदि डील पक्की नहीं है तो ललन सिंह को बताना चाहिए उनको बयान क्यों वापस लेना पड़ा?.
उपेंद्र कुशवाहा का RJD नेताओं पर करारा हमला :उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के विधायक भी कहने लगे हैं कि होली के बाद इनको जाना है. तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है. तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि जल्दी बाजी नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा यही तो उन लोगों की रणनीति है. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के अलावा किसी अन्य नेता से उनकी मुलाकात नहीं हुई है.
"अमित शाह से कोई बातचीत नहीं हुई है" :जदयू के पूर्व नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी कोई बातचीत नहीं हुई है. मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर भी तंज कसा और कहा की समाधान नहीं उनकी यात्रा, व्यवधान यात्रा थी. गौरतलब है कि कल यानी मंगलवार 21 फरवरी को किसान समागम कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार किसानों को संबोधित किया. इस दारौन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए लेकिन वो प्रोग्राम में 2 से ढाई घंटे लेट से आए.