राष्ट्रीय किसान सम्मान पार्टी का पटना में प्रदर्शन, 5 सूत्री मांगों को लेकर की पदयात्रा - नालंदा से पटना तक पदयात्रा
राष्ट्रीय किसान सम्मान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी 5 सूत्री मागों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांगों का ज्ञापन देना चाहते हैं.
rashtriya Kisan Samman Party
पटना:अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान सम्मान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता नालंदा से पदयात्रा करते हुए पटना पहुंचे. इस दौरान वे राजधानी के गर्दनीबाग में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामस्वरूप यादव ने कहा कि हम सभी किसान नालंदा से पैदल यात्रा करते हुए पटना पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन देना चाहते हैं.
- 'एमएस स्वामीनाथन की रिपोर्ट में जिन-जिन लोगों को किसान माना गया है. उन तमाम किसानों को आर्थिक आधार पर अति पिछड़ा मानकर 10% अतिरिक्त आरक्षण दिया जाए.
- 60 साल के ऊपर के सभी किसान महिला-पुरुष दोनों को 2 हजार प्रति महीना पेंशन दिया जाए.
- किसानों की बेटियों के शादी के समय 10 लाख रुपये की कन्यादान राशि दी जाए.
- हर खेत तक आसानी से पानी पहुंचाया जाए.
- राज्य के बाहर नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा देने जाने वाले सभी छात्रों को 2 हजार रुपये दिया जाए.